बिहार सरकार द्वारा धान की अधिक पैदावार हेतु संकर किस्म को बढ़ावा देने के लिए प्रति किलोग्राम १०० रु० अनुदान का प्रावधान किया गया है ,
बिहार सरकार द्वारा बीजों की उपलब्धता एवं गुणवत्ता बढाने हेतु किसानों को 90 % अनुदान पर आधार बीज उपलब्ध कराया जाता है , इसमे प्रत्येक राजस्व ग्राम में 2 किसानो को बीज देने का प्रावधान है l
दलहन की पैदावार बढ़ाने हेतु बिहार सरकार द्वारा अनुदानित दर पर मूंग बीज वितरण किया जाता है , जिसमे किसानो को 50 % अनुदानित दर पर बीज दिया जाता है , जिसपर 52.50 रु० प्रति किलोग्राम की दर से अनुदान लाभुक किसानो के बैंक खाते में किये जाने का प्रावधान है
₹105इस योजना के अंतर्गत १००% अनुदानित दर पर मूंग प्रत्यक्षण किट वितरण किया जाता है , योजना की विस्तृत जानकरी किसान सलाहकार अथवा कृषि समन्यवयक के संपर्क करे , इस किट में (१) मूंग बीज 8 kg - मूल्य 840 रु० , (२) कार्बेन्डाजिम 50% wp + मंकोज़ेब 20 gm - मूल्य 40 रु० , (४) राइजोबियम कल्चर 100 ग्राम - मूल्य 15 रु० (५) एसिफेट 50% + एमिडाक्लोरोपिड 17.8% sl 500 ग्राम - मूल्य 460 रु० (६) प्रोफ़ेनोफोस 50% EC 500 ML - मूल्य 300 रु० शामिल है
₹1655इस योजना के अंतर्गत १००% अनुदानित दर पर मूंग प्रत्यक्षण किट वितरण किया जाता है , योजना की विस्तृत जानकरी किसान सलाहकार अथवा कृषि समन्यवयक के संपर्क करे , इस किट में (१) मूंग बीज 8 kg - मूल्य 840 रु० , (२) कार्बेन्डाजिम 50% wp + मंकोज़ेब 20 gm - मूल्य 40 रु० , (४) राइजोबियम कल्चर 100 ग्राम - मूल्य 15 रु० (५) एसिफेट 50% + एमिडाक्लोरोपिड 17.8% sl 500 ग्राम - मूल्य 460 रु० (६) प्रोफ़ेनोफोस 50% EC 500 ML - मूल्य 300 रु० (७) पेंडामेथालिन 30 EC - 1 लीटर -मूल्य 400 रु० (8) सल्फर 80 % WDG 2 kg - मूल्य 260 रु० तथा (९) जिंक EDTA 500 gm - मूल्य 365 रु० शामिल है
₹2680इस योजना के अंतर्गत केवल 20 रु० प्रति किलोग्राम मूंग का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है , योजना का लाभ एवं विस्तृत जानकारी हेतु किसान बंधू अपने पंचायत के किसान सलाहकार एवं कृषि समन्यवयक के सम्पर्क कर सकते है l
₹20ढैंचा का प्रयोग खेतो में हरी खाद के रूप में की जाती है