कृषि यांत्रिकरण

प्रिय किसान बन्धु बिहार सरकार एवं भारत सरकार द्वारा किसानों की सुविधा एवं कृषि उत्पादकता बढ़ाने हेतु प्रत्येक वर्ष अनुदानित दर पर कृषि यंत्र की योजना आरम्भ की गई है , इस योजना की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन संचालित की जाती है l इस योजना का लाभ एवं विशेष जानकारी हेतु अपने पंचायत के किसान सलाहकार अथवा कृषि समन्यव्यक के संपर्क करे l

Learn More

DBT हेतु पंजीकरण

बिहार सरकार एवं भारत सरकार द्वारा कृषि विभाग में संचालित योजनओं का लाभ DBT SYSTEM से किये जाने का प्रावधान किया गया है , अतः इस SYSTEM में किसानो का पंजीकरण आवश्यक है , इस SYSTEM द्वारा पंजीकृत किसान ही कृषि विभाग की विभिन्न योजनओं का लाभ प्राप्त कर सकते है

Learn More

मृदा स्वास्थ्य कार्ड

मृदा स्वास्थ्य कार्ड भारत सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना है , इस योजना में राज्य एवं देश के सभी किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराना सरकार का लक्ष्य है ! इसमें जीपीएस आधारित ग्रिड सिस्टम से खेतों की मिट्टी संग्रहित कर प्रयोगशाला भेजा जाता है , प्रयोगशाला में मिट्टी में उपलब्ध पोषक तत्त्व का जांच कर उर्वरक की उपयुक्त मात्रा बताई जाती है ताकि फसल को उपयुक्त पोषक तत्व मिल सके इस योजना में, किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किया जाता है, जिसमें उनके खेत की मिट्टी की पूरी जानकारी लिखी होती है जैसे उसमे कितनी-कितनी मात्रा किन-किन पोषक तत्वों की है और कौन-कौनसा उर्वरक किसानों को अपने खेतों में उपयोग करना होगा। यह योजना भारत के हर क्षेत्र में उपलब्ध है।

Learn More

जैविक खेती

भारत वर्ष में ग्रामीण अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार कृषि है और कृषकों की मुख्य आय का साधन खेती है। हरित क्रांति के समय से बढ़ती हुई जनसंख्या को देखते हुए एवं आय की दृष्टि से उत्पादन बढ़ाना आवश्यक है अधिक उत्पादन के लिये खेती में अधिक मात्रा में रासायनिक उर्वरको एवं कीटनाशक का उपयोग करना पड़ता है जिससे सीमान्य व छोटे कृषक के पास कम जोत में अत्यधिक लागत लग रही है और जल, भूमि, वायु और वातावरण भी प्रदूषित हो रहा है साथ ही खाद्य पदार्थ भी जहरीले हो रहे हैं। इसलिए इस प्रकार की उपरोक्त सभी समस्याओं से निपटने के लिये गत वर्षों से निरन्तर टिकाऊ खेती के सिद्धान्त पर खेती करने की सिफारिश की गई, जिसे प्रदेश के कृषि विभाग ने इस विशेष प्रकार की खेती को अपनाने के लिए, बढ़ावा दिया जिसे हम जैविक खेती के नाम से जानते है। भारत सरकार भी इस खेती को अपनाने के लिए प्रचार-प्रसार कर रही है।

Learn More

खरीफ योजना

कार्य प्रगति पर है , असुविधा के लिए क्षमा प्रार्थी हूँ l

Learn More

गरमा योजना( जायद फसल )

कार्य प्रगति पर है , असुविधा के लिए क्षमा प्रार्थी हूँ l

रबी योजना

कार्य प्रगति पर है , असुविधा के लिए क्षमा प्रार्थी हूँ l

I BUILT MY SITE FOR FREE USING