नरपतगंज प्रखंड के पंचायत , राजस्व ग्राम , कुल क्षेत्रफल , एवं HPN
Read Moreप्रिय किसान बंधू बिहार सरकार द्वारा प्रति वर्ष फसल पटवन हेतु डीजल अनुदान का योजना चलाया जा रहा है , इसमें प्रति एकड़ 350/ (तीन सौ पचास )रु० अनुदान का प्रावधान है l इस योजना का लाभ या अन्य किसी प्रकार की जानकारी हेतु अपने पंचायत के किसान सलाहकार या कृषि समन्यव्यक से सम्पर्क करे l अनुदान की राशि लाभुक के बैंक खाते में दिया जाता है l इस योजना का लाभ लेने हेतु निम्न दस्तावेज का होना आवश्यक है :- १. आवेदन प्रपत्र २. डीजल मेमो ३. किसान के नाम का लगान का अधतन रसीद ४. बैंक पासबुक
Read Moreमृदा स्वास्थ्य कार्ड भारत सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना है , इस योजना में राज्य एवं देश के सभी किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराना सरकार का लक्ष्य है ! इसमें जीपीएस आधारित ग्रिड सिस्टम से खेतों की मिट्टी संग्रहित कर प्रयोगशाला भेज जाता है , प्रयोगशाला में मिट्टी में उपलब्ध पोषक तत्त्व का जांच कर उर्वरक की उपयुक्त मात्रा बताई जाती है ताकि फसल को उपयुक्त पोषक तत्व मिल सके
Read Moreप्रकृति आपदा जैसे ओला वृष्टि , आंधी , अन उपयुक्त तापमान ,होने के यदि किसानो का फसल ३३% के अधिक नुकसान हो जाती है तो सरकार द्वारा फसल क्षति मुवावजा का प्रावधान किया गया गया है l किसान सलाहकार अथवा कृषि समन्यव्यक के विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है l
Read More