उर्वरक

रासायनिक उर्वरक उपयोग करने से पहले जानें कुछ जरुरी बातें 

प्रमुख रासायनिक उर्वरक एवं उनमें पाये जाने वाले तत्वों का प्रतिशत तथा उनके गुणांक

एक किसान को प्रमुख रसायन के बारे में जानकारी होना चाहिए की आप जो उर्वरक उपयोग करते है उसमें कौन – कौन से तत्व उपलब्ध रहते हैं | इससे आप को उर्वरक उपयोग करने में सहायता होगी | उन किसानों के लिए और भी उपयोगी हो जाता है जो किसान मृदा की जाँच करवा चुके हैं | क्योंकि उसमें यह लिखा रहता है की आप को कौन से तत्व की जरुरत है | साथ ही आपको विशेषज्ञ भी तत्वों के आधार पर ही उर्वरक प्रयोग करने का कहतें हैं I

क्र.सं.उर्वरक का नामतत्व प्रतिशत
नत्रजनफास्फोरसपोटाशजिंक
1.यूरिया46
2.कैल्शियम अमोनिया नाईट्रेट25
3.एमोनियम सल्फेट20
4.सिंगिल सुपर फास्फेट16
5.म्युरियेट आफ पोटाश60
6.डाइअमोनिया फास्फेट1846
7.एन.पी.के151515
8.एन.पी.के.123216
9.एन.पी. (मिश्रण)2020
10.राक फास्फेट18
11.जिंक सल्फेट21
12.चिलेटड जिंक12





I BUILT MY SITE FOR FREE USING